About Us
Help today because tomorrow you may be the one who
needs more helping!
Help today because tomorrow you may be the one who
needs more helping!
Help today because tomorrow you may be the one who
needs more helping!
आज के समय में जहां चारों ओर महिलायो से छेड़ छाड़, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, लूटपाट, कत्ल अपराध भारी संख्या में हो रहे हैं, पुलिस के पास ज्यादा शिकायत होने के कारण पुलिस को कार्यवाही करने में देरी हो जाती हैं, जिससे लोगो के अंदर पुलिस के लिए नाराजगी बढ़ जाती। भारत का हर व्यक्ति स्वतंत्र हैं, लेकिन अनपढ़ और अज्ञानता के कारण कोई भी हल नहीं ढूंढ पाता है। पुलिस प्रशासन के पास जाते हुए एक आम नागरिक को भय लगता है कि कहीं पुलिस गलत सवाल न पूछ बैठे और मैं ही फस जाऊ।
इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए समाज सेवा में रुचि रखने वाले समाजसेवी श्री इस्माइल खां जी ने विचार बनाया की क्यों न एक ऐसा संगठन बनाया जाये जिससे अपराध पर नियंत्रण किया जाये, जिसका मूल उद्देस्य अपराध मुक्त भारत हो, तथा जनता की हर समस्या को सुना जाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। इसी विचारधारा को लेकर श्री इस्माइल खां जी ने कानूनी विद्वानो तथा समाज सेवकों से इस मुद्दे पर चर्चा की जिसका समर्थन सभी समाज सेवा और समाज में रहने वाले लोगो ने किया।
1997 से समाज सेवा कर रहे श्री इस्माइल खां जी ने लोगो के बीच जाकर लोगो से सलाह ली, लोगो ने समर्थन करने का पूरा आश्वासन दिया, इस प्रकार एक संगठन का जन्म हुआ, जिसका नाम क्राइम कण्ट्रोल एंड रिफार्म ऑर्गेनाइजेशन रखा गया जिसका मकसद था ( अपराध मुक्त भारत ) एवं हर अपराध की जांच कर पुलिस प्रशासन को सौपना जिससे आपराधिक मामलो में जल्द से जल्द जनता को न्याय मिल सके। क्राइम कण्ट्रोल एंड रिफार्म ऑर्गेनाइजेशन की शाखाएं पूरे भारत में खोली जा रही हैं, जिससे हमारे सदस्य को पूरे भारत में काम करने का मौका मिल सके, पूरे भारत के जनता को उजागर किया जा सके जिससे जनता को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस संगठन के जन्मदाता श्री इस्माइल खां जी को अनेको प्रशासनिक परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसका सामना श्री इस्माइल खां जी ने बड़ी सूझबूझ और सुव्यवस्थित ढंग से किया एवं अंत में विजयी हुए। श्री इस्माइल खां जी कथनी में कम और करनी में अधिक विश्वास रखते हैं। इसी कारण इन्होंने हर परिस्थितियों का मुकाबला सही ढंग से किया।।